Type Here to Get Search Results !

अखिलेश यादव का काम बोलता है - ft. UP Election 2022

इस साल 2022 में UP में इलेक्शन होने वाले है क्योंकि UP देश का सबसे बड़ा राज्य है इसलिए लोकसभा और विधानसभा की दृष्टि से ये इलेक्शन बड़ा महत्वपूर्ण है। 2017 कि अखिलेश यादव की कारमी हार के बाद अब 2022 में वो स्थिति न आए इसलिए अपने काम गिनवाने लग गए है। तो आइए देखते है की अखिलेश भैया का काम कैसा बोलता है।

1. UP के बच्चों को पढ़ाई में मदद मिले इसलिए 15लाख लैपटॉप SP सरकार द्वारा खरीदे गए।


जी हा आपने सही सुना , स्विजरलैंड में पढ़े लिखे CM ने UP में Students के लिए 15लाख लैपटॉप खरीदे पर सिर्फ 6 लाख लैपटॉप ही स्टूडेंट्स को बाट पाए बाकी के 9लाख लैपटॉप कहा गए ये आजतक किसी को पता नही है और उपर से 15लाख लैपटॉप का बिल भी कंपनी को नही चुकाया गया तो कंपनी ने उनसे बिल मांगा तो बोले कि अभी हमारे पास पैसे नही है जब पैसे आएंगे तो सब हिसाब चुका देंगे।

2.आबादी कम करने के सफल प्रयास।:-

श्री मान अखिलेशजी की सरकार में आबादी काम करने का बड़ा अच्छा प्रयास किया गया। उन सफल प्रयासों मे 5 साल में हुवे 30-40 दंगे भी शामिल है 

3.अल्पसंख्यक और अपने प्रिय मित्र  आजम खान एवं अपने समाज के प्रति बहुत ज्यादा ही प्रेम :


अल्पसंख्यक और अपने प्रिय मित्र आजम खान के प्रति जो अखिलेश भैया ने अपना प्यार दिखाया है वो तारीफ के काबिल है। जैसे कि अल्पसंख्यकको वादा करना कि हमारी सरकार आयी तो 40 लाख मुस्लिम को नोकरी देंगें। इतना बड़ा हज हाउस तो बना दिया और चाहिए तो वो भी बना देंगे।


इनकी पार्टी का नाम ही समाजवादी पार्टी है तो अपने परिवार और समाज का भला तो करेंगे ही। जैसे अपने परिवार की सभी व्यक्ति को लोकसभा और विधानसभा में पहुचाना परिवार कोई भी बाकी नही रहना चाहिए। 86 SDM की नियुक्ति में 46 SDM को अपने समाज मेसे नियुक्त करके समाज की जो सेवा की है उनका कोई जवाब नही है।

अखिलेश भैया ने अपने प्रिय मित्र आजम खान को तो UP की बहुत सारी जमीन गिफ्ट में दे दी लेकिन आज पता नही आजम खान पर भूमाफिया सहित 83 और मुकदमे लगे है। एक बार तो आजम खान साहब की भैंस खो गईं तो अखिलेश बाबू ने पूरे पुलिस विभाग को भैंस ढूढ़ने लगा दिया औऱ कुछ पुलिस वालों ने आनाकानी की तो उसे सस्पेंड कर दिया। फिर एक बार कुंभ मेले का आयोजन कराए जाने की सारी जिम्मेदारी मित्र आजम खान को दे दी फिर क्या कुंभ मेले में भगदड़ मची और 40-50 लोग मारे गए। ऐसे ही समय के साथ अखिलेश जी का प्रेम आजम खान और अल्पसंख्यक को के साथ बढ़ता गया।

4. कला के प्रति सन्मान के लिए करोड़ो रूपये खर्चना।:-

 

कला को बढ़ावा मिले इसलिए अखिलेश यादव जी हर साल UP में सैफई महोत्सव का आयोजन करवाते थे उसमे सलमान खान, माधुरी दीक्षित, अनुराग कश्यप जैसे अन्य कलाकारों को बुलाके 5-5 करोड़ रुपये की खुशी भेंट दिया करते आथे इसी तरह पूरे आयोजन का खर्चा 300 करोड़ पहुंच जाता था वो तो जनता के पैसे से ही उड़ाया करते थे तभी तो जनता ने 2017 में उसे भारी बहुमत से जिताया।


ऐसे ही अपने समाज और अल्पसंख्यक को के बड़े जुर्म के केस को रफादफा करवा देना फिर भले ही कोर्ट से फटकार मिले। ऐसे ही बड़े काम कर के अखिलेश भैया ने 2017 का चुनाव जीता था ठीक वैसे ही 2022 का चुनाव भी जीतेंगे (इन्शाल्लाह)
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.